भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोगः बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड और बड़ौदा म्यूचुअल फंड के विलय को मंजूरी –

CCI nod for merger of BNP Paribas Mutual Fund and Bank of Baroda Mutual Fund
प्रश्न-1- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)ने बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड और बड़ौदा म्यूचुअल फंड के विलय को मंजूरी प्रदान की है-
(a) प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के सेक्शन 32(1) के तहत
(b) प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के सेक्शन 33 (1) के तहत
(c) प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2005 के सेक्शन 31 (1) के तहत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 नवंबर, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड और बड़ौदा म्यूचुअल फंड के विलय को मंजूरी प्रदान कर दिया।
  • मंजूरी प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के सेक्शन 31 (1) के तहत प्रदान की गई।
  • विलय के जरिए ‘एसेट मैनेजमेंट ज्वाइंट वेंचर’ बनाई जाएगी।
  • विलय के जरिए दोनों कंपनियों को एक-दूसरे की क्षमता का लाभ उठाने और खुदरा तथा संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की पेशकश करने की सहूलियत मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/cci-nod-for-merger-of-bnp-paribas-mutual-fund-and-bank-of-baroda-mutual-fund/article29975054.ece

https://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/construction/cci-approves-adanis-23-5-stake-buy-in-mumbai-international-airport/articleshow/72061447.cms