भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के नए अध्यक्ष

chairperson of cci ashok kumar gupta

प्रश्न-9 नवंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने किसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) सुधीर मीतल
(b) देवेन्द्र कुमार सीकरी
(c) अशोक कुमार गुप्ता
(d) राजेश शाह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 नवंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने पूर्व आईएसएस अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Com-petition Commission of India : CCI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 25 अक्टूबर, 2022 तक या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो तक रहेगा।
  • इस पद पर वह कार्यवाहक अध्यक्ष सुधीर मीतल का स्थान लेंगे।
  • सीसीआई के बारे में
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन 14 अक्टूबर, 2003 को हुआ था।
  • यह भारत की एक विनियामक संस्था है, जिसका उद्देश्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
  • आयोग में केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त एक अध्यक्ष तथा 6 सदस्य शामिल हैं।

आयोग के कर्तव्य निम्नलिखित हैं-

(i) प्रतिस्पर्धा पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव वाले व्यवहारों को समाप्त करना,

(ii) प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना तथा उसे सतत रूप से बनाए रखना, तथा

(iii) उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना और भारतीय बाजारों में व्यापार की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.cci.gov.in/commission
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/ashok-kumar-gupta-appointed-as-the-chairman-of-competition-commission-of-india/articleshow/66560757.cms