भारतीय पैरालंपिक समिति की मान्यता रद्द

Sports Ministry de-recognises Paralympic Committee of India for Sports Code violation
प्रश्न-हाल ही में भारतीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने खेल संहिता के उल्लंघन के मामले में किस खेल समिति की मान्यता रद्द कर दी?
(a) भारतीय पैरालंपिक समिति
(b) भारतीय हॉकी समिति
(c) भारतीय कुश्ती समिति
(d) भारतीय बैडमिंटन समिति
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 10 सितंबर, 2019 को भारतीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की मान्यता रद्द कर दी।
  • मंत्रालय ने पीसीआई के विरुद्ध यह कार्रवाई भारतीय राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 के अनुबंध-III के क्लॉज I (IX) और (X) के प्रावधानों के तहत की है।
  • उल्लेखनीय है कि पीसीआई ने अपने निर्वाचित अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह को हटाकर संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके लिए उसे दंडित किया गया है।
  • मंत्रालय ने कहा कि सोसायटीज के जिला पंजीयक की जानकारी में लाए बिना ही पीसीआई ने अपने उपनियमों में बदलाव किया, जो कर्नाटक सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1960 और नियम 1961 का उल्लंघन है।
  • गौरतलब है कि पीसीआई को संचालन से जुड़े मुद्दों को लेकर वर्ष 2015 में भी निलंबित किया गया था, लेकिन वर्ष 2016 में दोबारा मान्यता दे दी गई थी।
  • भारतीय पैरालंपिक समिति की स्थापना वर्ष 1992 में की गई थी।

लेखक-प्रकाश चंद्र पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/sports-ministry-de-recognises-paralympic-committee-of-india-for-sports-code-violation/article29383211.ece