भारतीय पवन टरबाइन प्रमाणीकरण योजना (IWTCS)

MNRE circulates draft Indian Wind Turbine Certification Scheme (IWTCS)

प्रश्ननवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पवन टरबाइन योजना (IWTCS) के मसौदे को जारी किया है
(a) 13 नवंबर, 2018 को
(b) 10 नवंबर, 2018 को
(c) 7 नवंबर, 2018 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2018 को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा भारतीय पवन टरबाइन प्रमाणीकरण योजना (IWTCS) का मसौदा जारी किया गया।
  • मसौदे में इस प्रकार की परियोजनाओं के लिए अन्य देशों के विशिष्ट संदर्भ को भी शामिल किया गया है। जिससे परियोजनाओं की गुणवत्ता कायम रहे।
  • मसौदे में अवधारणा स्तर से लेकर पवन टरबाइन तक सभी हितधारकों हेतु दिशा निर्देश समाहित हैं।





  • IWTCS योजना निम्नलिखित हित धारकों-(i) मूल उपकरण निर्माताओं (ii) अंतिम उपयोगकर्ता की उपयोगिताओं, SNAs (राज्य नोडल एजेंसियों), डेवलपर्स, IPPs (स्वतंत्र बिजली उत्पादक), मालिक, प्राधिकारी, निवेशक तथा बीमाकर्ता (iii) प्रमाणीकरण संस्थान और जांच प्रयोगशालाओं की सहायता के लिए बनाई गई है।
  • प्रारूप योजना जारी हो जाने के बाद 5 दिसंबर, 2018 तक हितधारकों और जन साधारण से संबंधित फीडबैक आमंत्रित किया गया है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184719
https://www.thehindubusinessline.com/news/mnre-proposes-wind-turbine-certification-guidelines/article25484561.ece