भारतीय नौसेना के लिए हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी

Centre clears mega project to acquire 111 helicopters for Navy

प्रश्न-हाल ही में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में भारतीय नौसेना के लिए हेलीकॉप्टरों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। इस मंजूरी के तहत कितने हेलीकॉप्टरों की खरीद की जाएगी?
(a) 50
(b) 75
(c) 111
(d) 115
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2017 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में भारतीय नौसेना के लिए यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह मंजूरी 111 हेलीकॉप्टरों को खरीद हेतु प्रदान की गई है जिसकी खरीद लागत राशि 21 हजार 738 करोड़ रुपये होगी।
  • 111 हेलीकॉप्टरों में 16 हेलीकॉप्टर तैयार हालत में खरीदे जाएंगे जबकि शेष 95 का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि सामरिक साझेदारी मॉडल की शुरूआत मई, 2017 में हुई थी।
  • इसके अंतर्गत सैन्य प्लेटफार्म निर्मित करने हेतु कुछ चुनिंदा निजी कंपनियों को चिह्नित किया जाना था।
  • नए मॉडल के तहत हेलीकॉप्टरों की खरीद का यह अपनी तरह का पहला बड़ा रक्षा सौदा होगा।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/centre-clears-mega-project-to-acquire-111-helicopters-for-navy/article19956255.ece
http://www.firstpost.com/india/indian-navy-to-acquire-111-helicopters-worth-rs-21738-crore-after-government-clears-mega-project-4186549.html
https://www.indiatimes.com/news/india/indian-navy-to-get-111-utility-helicopters-worth-rs-21-738-crore-95-to-be-made-in-india-332790.html
http://naidunia.jagran.com/national-centre-clears-mega-project-to-acquire-111-helicopters-for-indian-navy-1377983