भारतीय नौसेना के नए वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ

Vice Chief of the Naval Staff

प्रश्न-30 जनवरी, 2019 को किसने भारतीय नौसेना के नए वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार
(b) वाइस एडमिरल दिनेश चौबे
(c) वाइस एडमिरल राहुल त्रिवेदी
(d) वाइस एडमिरल दीपक गुप्ता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2019 को वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार ने भारतीय नौसेना के नए वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ (Vice chief of Navel Staff) के रूप में पदभार संभाला।
  • उन्होंने 1 जुलाई, 1982 में भारतीय नौसेना की एक्जेक्यूटिव शाखा में कमीशन प्राप्त किया था।
  • वर्तमान में एडमिरल सुनील लनबा नौसेना प्रमुख (Chief of Naval Staff) हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187855

https://www.indiannavy.nic.in/content/vice-admiral-g-ashok-kumar-avsm-vsm-assumes-charge-vice-chief-naval-staff