भारतीय नौसेना के नए उपप्रमुख

Vice Admiral Ajit Kumar P, AVSM, VSM has assumed charge as the Vice Chief of Naval Staff

प्रश्न-30 अक्टूबर को किसने भारतीय नौसेना के उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया?
(a) सुजीत सिंह
(b) प्रभजोत सिंह
(c) अजित कुमार पी
(d) सुरेंद्र खन्ना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 अक्टूबर, 2017 को वाइस एडमिरल अजित कुमार पी ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह से नौसेना उपप्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया।
  • वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने 31 अक्टूबर, 2017 को विशाखापत्तनम स्थित नौसेना की पूर्वी कमान में फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया।
  • भारतीय रक्षा अकादमी से पास आउट अजित कुमार पी मिसाइल्स और तोपखाना में विशेषज्ञ हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=172034
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67900
http://indiatoday.intoday.in/story/vice-admiral-ajit-kumar-takes-charge-as-new-vice-chief-of-navy/1/1078654.html