भारतीय नौसेना का 100वां युद्धपोत

प्रश्न-हाल ही में 100वां युद्धपोत बनाने और वितरण करने वाला प्रथम भारतीय शिपयार्ड बन गया?
(a) गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
(b) हिंदुस्तान शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
(c) गोवा शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड
(d) भारतीय शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2019 को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा 100वां युद्धपोत बनाने वाला भारत का प्रथम शिपयार्ड बन गया।
  • इस युद्धपोत का नाम ‘इनएलसीयूएल-56’ है तथा यह भारतीय नौ-सेना को सौंपा गया है।
  • जीआरएसई ने बताया कि 100वां युद्धपोत, एक लैंडिंग क्राफ्ट यूटीलिटी (एलसीयू) नौसेना के 8 जहाजों में छठां है।
  • कोलकाता स्थित जीआरएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) बी.के. सक्सेना हैं।
  • ध्यातव्य है कि 27 मार्च, 2019 को जीआरएसई ने अपना 99वां युद्धपोत ‘आईसीजीएस-प्रियदर्शिनी’ भारतीय तटरक्षक को सौंपा था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1569978
https://www.indiannavy.nic.in/content/induction-lcu-l-56-navy