भारतीय नौसेना का नया हवाई अड्डा

प्रश्न-जनवरी, 2019 में भारतीय नौसेना द्वारा कहां पर अपना नया हवाई अड्डा स्थापित किया जा रहा है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में भारतीय नौसेना द्वारा पोर्ट ब्लेयर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में एक नया हवाई अड्डा स्थापित किया जा रहा है।
  • यह नया हवाई अड्डा दिगलीपुर बंदरगाह के निकट स्थित है, जिसका परिचलन 24 जनवरी, 2019 से प्रारंभ होगा।
  • इसका शुभारंभ अंडमान-निकोबार कमांड के चीफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा करेंगे, जिसका नाम ‘आई एनएस कुहासा’ होगा।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/navys-new-air-base-in-north-of-port-blair/article25934644.ece