भारतीय नौसेना और सीएसआईआर में समझौता

Indian Navy Signs MoU with Council of Scientific and Industrial Research (CSIR)

प्रश्न-भारतीय नौसेना और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के बीच भारतीय नौसेना के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों के संयुक्त अनुसंधान और विकास हेतु एक समझौता-ज्ञापन कब हस्ताक्षरित हुआ?
(a) 31 मार्च, 2019
(b) 2 अप्रैल, 2019
(c) 4 अप्रैल, 2019
(d) 5 अप्रैल, 2019
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2019 को भारतीय नौसेना और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के बीच भारतीय नौसेना के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों के संयुक्त अनुसंधान और विकास हेतु एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • वह वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की प्रयोगशालाओं, भारतीय नौसेना और भारतीय उद्योग के बीच एक सहयोगात्मक व्यवस्था होगी।
  • यह समझौता-ज्ञापन भारतीय नौसेना और सीएसआईआर के बीच विचार-विमर्श हेतु एक औपचारिक ढांचा प्रदान करता है।
  • इस समझौता-ज्ञापन से मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार, कंप्यूटर विज्ञान, प्रणोदन प्रणाली, धातुकर्म और नैनो प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत प्रगतिशील कुछ तत्कालिक परियोजनाओं में वैकल्पिक अलवणीकरण प्रौद्योगिकियों का विकास, रिमोट संचालन के लिए वायरलेस एमईएमआधारित सेंसर की स्थापना विश्वसनीयता सुधार हेतु गैस टरबाइन जेनरेटर ब्लेड का अवशिष्ट जीवन मूल्यांकन अध्ययन शामिल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiannavy.nic.in/content/indian-navy-signs-mou-council-scientific-and-industrial-research-csir
http://forceindia.net/csir-signs-mou-indian-navy/
https://www.csir.res.in/pressrelease/indian-navy-signs-mou-council-scientific-and-industrial-research-csir