भारतीय धाविका प्रतिबंधित

प्रश्न-7 अक्टूबर, 2019 को किस भारतीय धाविका पर एथेलेटिक्स इंटिग्रिट यूनिट (एआईयू) ने डोपिंग मामले में 4 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया?
(a) मंदीप कौर
(b) शाइनी अब्राहम
(c) निर्मला शेरॉन
(d) सरिता गायकवाड़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 अक्टूबर, 2019 को भारतीय धाविका निर्मला शेरॉन पर एथेलेटिक्स इंटिग्रि युनिट (एआईयू) द्वारा डोपिंग मामले में 4 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया।
  • साथ ही शेरॉन से 2 एशियाई चैंपियनशिप खिताब भी वापस ले लिया गया है।
  • एथेलेटिक्स इंटिग्रिट यूनीट (एआईयू) ने निर्मला शेरॉन को जून, 2018 में घरेलू प्रतियोगिता में स्टेरॉयड ड्रोस्तानोलोन और मेटेनोलोन के उपयेाग का दोषी पाया था।
  • 28 जून, 2018 से उनका निलंबन प्रभावी होगा।
  • निर्मला शेरॉन ने भारत में आयोजित हुई एशियाई चैंपियनशिप में 400 मीटर और 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/indian-sprinter-nirmala-sheoran-banned-athletics-integrity-unit-stripped-asian-titles-1607565-2019-10-09

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/athletics/nirmala-sheoran-gets-four-year-ban-for-doping/articleshow/71515653.cms