भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड

Suman Saxena takes charge as the Whole Time Member of the Insolvency and Bankruptcy Board of India

प्रश्न-हाल ही में किसने भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) की पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) रेखा श्रीवास्तव
(b) सुमन सक्सेना
(c) दीपा सक्सेना
(d) रमा निरूपम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2017 को भारतीय ऑडिट और लेखा सेवा की सदस्य रहीं सुमन सक्सेना ने भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI: Insolvency and BankRuptcy Boord of India) की पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व वह उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक थीं।
  • वह शिमला स्थित राष्ट्रीय ऑडिट एवं लेखा अकादमी (NAAA) की निदेशक भी रह चुकी हैं।
  • पूर्णकालिक सदस्य के रूप में वह अनुसंधान एवं नियमन प्रकोष्ठ का काम देखेंगी।
  • इसके तहत कॉरपोरेट दिवाला, व्यक्तिगत दिवाला, व्यक्तिगत दिवालियापन, अनुसंधान एवं प्रकाशन, डेटा प्रबंधन एवं प्रसार और पक्ष समर्थन शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड की स्थापना 1 अक्टूबर, 2016 को हुई थी।
  • डॉ. एम.एस. साहू इसके अध्यक्ष हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158644
http://dor.gov.in/sites/default/files/PRESSINFORMATIONBUREAU2.pdf