भारतीय तैराक का निधन

Swimming champion MB Balakrishnan dies

प्रश्न-हाल ही में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय तैराक का निधन हो गया। वह कौन हैं?
(a) संजीव रेड्डी
(b) वेणुगोपाल कृष्णन
(c) एम.बी.बालाकृष्णन
(d) इलियान सेल्वी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2019 को पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन एवं एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता तैराक एम.बी. बालाकृष्णन (तमिलनाडु) का एक दुर्घटना में निधन हो गया।
  • 29 वर्षीय बालाकृष्णन ने वर्ष 2007 में गुवाहाटी में संपन्न राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
  • जुलाई, 2010 में बालाकृष्णन ने सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (फेडरेशन कप) में 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था।
  • बालाकृष्णन ने वर्ष 2010 में ढाका में संपन्न 11वें दक्षिण एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर बैक स्ट्रोक में भी स्वर्ण पदक जीते थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thenewsminute.com/article/south-asian-games-swimming-champion-mb-balakrishnan-dies-road-accident-101829
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/swimming-champion-m-b-balakrishnan-dies-in-chennai-road-accident/articleshow/69341675.cms
https://scroll.in/field/923577/former-national-record-holder-swimmer-mb-balakrishnan-dies-in-road-mishap