भारतीय तटरक्षक बल को ICGS ‘अमृत कौर’ की सुपर्दगी

GRSE delivers ICGS 'Amrit Kaur to Indian Coast Guard
प्रश्न-तीव्र गश्ती पोत (FPVs : Fast Patrol Vessels) ‘अमृत कौर’ GRSE (गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड) द्वारा भारतीय तटरक्षक बल हेतु निर्मित किए जा रहे पांच तीव्र गश्ती पोतों की शृंखला में कौन-सा है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 नवंबर, 2019 को GRSE (गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड) ने भारतीय तटरक्षक बल को इंडियन कोस्ट गार्ड सिस्टम्स ‘अमृत कौर’ की सुपुर्दगी की।
  • यह GRSE द्वारा ‘भारतीय तटरक्षक बल’ हेतु निर्मित किए जा रहे पांच तीव्र गश्ती पोतों की शृंखला में तीसरा है।
  • पोत का नामकरण भारत की प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘अमृत कौर’ के नाम पर किया गया है।
  • इस शृंखला का पहला एवं दूसरा पोत ‘क्रमशः ICGS ‘प्रियदर्शनी’ एवं ICGS ‘एनी बेसेंट’ है।
  • ध्यातव्य है कि इससे पहले 5 नवंबर, 2019 को युद्धपोत निर्माता ‘GRSE’ ने ICGS ‘एनी बेसेंट’ को तटरक्षक बल को सौंपा था।
  • इन सभी तीव्र गश्ती पोतों की लंबाई 50 मीटर, चौड़ाई 7.5 मीटर एवं विस्थापन क्षमता लगभग 308 टन है।
  • ये पोत 34 नॉट की अधिकतम गति प्राप्त करने में सक्षम हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/grse-delivers-icgs-amrit-kaur-to-indian-coast-guard-119111901417_1.html

https://www.itln.in/grse-delivers-warship-icgs-amrit-kaur-to-indian-coast-guard-shipping