भारतीय तटरक्षक पोत ‘वीरा’

General Bipin Rawat Commissions ICG Ship Veera
प्रश्न-15 अप्रैल, 2019 को थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहां स्थित डॉकयार्ड के नेवल जेट्टी में आयोजित एक समारोह में भारतीय तटरक्षक पोत ‘वीरा’ का अनावरण किया?
(a) कोच्चि
(b) मझगांव
(c) विशाखापत्तनम
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 अप्रैल, 2019 को थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में स्थित डॉकयार्ड के नेवल जेट्टी में आयोजित एक समारोह में भारतीय तटरक्षक पोत ‘वीरा’ का अनावरण किया।
  • तटरक्षक की अपतटीय गश्ती पोतों (जहाजों) की शृंखला में निर्मित ‘वीरा’ तीसरा भारतीय तटरक्षक पोत है।
  • यह पोत लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) द्वारा निर्मित है।
  • इस पोत का निर्माण इस कंपनी ने चेन्नई के कट्टुपल्ली (Kattu Palli) में स्थित अपने जहाज निर्माण सुविधा केंद्र में किया है।
  • इस वर्ग के जहाज की डिजाइन और निर्माण भारत में पहली बार केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ अवधारणा के एक हिस्से के रूप में किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.byscoop.com/general-bipin-rawat-commissions-icg-ship-veera/

https://indiancoastguard.gov.in/WriteReadData/Orders/201904170601514561667veera(1).pdf

https://timesofindia.indiatimes.com/city/visakhapatnam/icg-ship-veera-gets-ready-for-commissioning/articleshow/68757877.cms