भारतीय तंबाकू निर्यातकों के प्रतिनिधिमंडल का चीन दौरा

Delegation of Indian Tobacco Exporters Visits China

प्रश्न-24-28 जून, 2019 के मध्य छः प्रमुख भारतीय तंबाकू निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमंडल किसके नेतृत्व में चीन की यात्रा पर रहा?
(a) के. सुनीता
(b) अनूप वधावन
(c) डॉ. ए. जयतिलक
(d) संजीव चोपड़ा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24-28 जून, 2019 के मध्य छः प्रमुख भारतीय तंबाकू निर्यातकों का एक प्रतिनिधिमंडल चीन की यात्रा पर रहा।
  • इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय तंबाकू बोर्ड की अध्यक्ष के. सुनीता ने किया।
  • छः प्रमुख तंबाकू निर्यातकों में आईटीसी लिमिटेड, पोलिशेट्टी सोमासुंदरम, डेक्कन टोबैको कंपनी, गोडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, प्रीमियर टोबैको पैकर्स लिमिटेड और एमएल एक्सपोर्ट्स शामिल हैं, जो चीन की यात्रा पर गए।
  • इन छः कंपनियों की देश के कुल तंबाकू निर्यात में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • इस प्रतिनिधिमंडल ने 28 जून को झांग जियानमिन, मुख्य आयुक्त (राज्य तंबाकू एकाधिकार प्रशासन) के साथ बैठक की और भारतीय तंबाकू की विशेषताओं पर विचार-विमर्श किया।
  • पूरे विश्व में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां तंबाकू का उत्पादन दो मौसमों में किया जाता है।
  • भारत अनिर्मित तंबाकू का विश्व में तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है।
  • चीन विश्व का सर्वाधिक तंबाकू उत्पादक व उपभोक्ता देश है तथा संपूर्ण विश्व के 42 प्रतिशत सिगरेट का उत्पादन अकेले चीन करता है।
  • भारत 115 देशों को लगभग 5000 करोड़ रुपये मूल्य के तंबाकू का निर्यात करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190983
https://economictimes.indiatimes.com/industry/cons-products/tobacco/india-pushes-for-tobacco-exports-to-china/articleshow/70001557.cms