भारतीय चैरिटी द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स

World Records for holding longest iftar

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय चैरिटी ने इफ्तार भोज के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है?
(a) अन्नपूर्णा इंटरनेशनल
(b) सुलभ भोज इंटरनेशनल
(c) पहल इंटरनेशनल
(d) सुविधाजन केंद्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक भारतीय द्वारा चलाए जा रहे एक चैरिटी ‘पहल इंटरनेशनल लोगों को ने अबू धाबी में रमजान के पवित्र महीने के दौरान भूख से लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयासों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया है।
  • पीसीटी ह्यूमैनिटी के संस्थापक जोगिंदर सिंह सालारिया की कंपनी ‘पहल इंटरनेशनल’ दुबई इंडस्ट्रियल पार्क के परिसर में रोजाना आयोजित होने वाले शाकाहारी इफ्तार के लिए प्रयासरत थी।
  • इसी क्रम में 18 मई, 2019 को चैरिटी संस्था पहल ने अबू धाबी में ‘लॉन्गेस्ट लाइन ऑफ हंगर रिलीफ पैकेज’ के लिए नया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाया।
  • लगभग एक किलोमीटर लंबी लाइन में मौजूद लोगों के बीच इफ्तार का भोजन बंटवाकर संस्था ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • संस्था का मुख्य लक्ष्य लोगों को सेहतमंद रहने के लिए शाकाहार भोजन के लिए प्रेरित करना है और पशुओं की रक्षा का संदेश भी पहुंचाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/international/indians-charity-in-uae-enters-guinness-world-records-for-holding-longest-iftar/article27184014.ece
https://www.indiatoday.in/world/story/charity-run-by-indian-enters-guinness-world-records-longest-iftar-1529613-2019-05-20
https://gulfnews.com/uae/indians-charity-sets-guinness-record-with-iftar-distribution-1.64052138