भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज/अमेरिका दौरा

West Indies tour of India, 2019
प्रश्न-हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई 3 टी-20 मैचों की शृंखला भारत ने जीता। शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) शेलडॉन कॉट्रेल
(b) क्रुणाल पांडेय
(c) नवदीप सैनी
(d) किरेन पोलार्ड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 अगस्त से 3 सितंबर, 2019 के मध्य भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी।
  • इस दौरान 3 इंटरनेशनल टी-20, 3 वनडे एवं 2 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जाएगी।
  • 3 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य 3 टी-20 और 3 वनडे मेचों की शृंखला समाप्त हो गई।
  • 3 टी-20 मैचों की शृंखला भारत ने क्लीन स्पीप करते हुए 3-0 से जीत ली।
  • शृंखला के पहले दो मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, लॉडरहिल (फ्लोरिडा) तथा अंतिम मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया।
  • भारत के कुणाल पाड्ंया को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • भारत के नवदीप सैनी और राहुल चाहर ने अपना टी-20 पदार्पण किया।
  • तीन वनडे मैचों की शृंखला भारत ने 2-0 जीत ली।
  • शृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
  • विराट कोहली ने शृंखला के दूसरे और तीसरे मैच में अपने कॅरियर का क्रमशः 42वां एवं 43वां शतक लगाया।
  • विराट ने शृंखला में सर्वाधिक 234 रन बनाएं और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • भारत के भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और खलील अहमद ने शृंखला में सर्वाधिक 4-4 विकेट प्राप्त किए।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/india-in-west-indies/india-vs-west-indies-3rd-odi-virat-kohli-leads-india-to-series-clinching-win-with-43rd-odi-hundred/articleshow/70684217.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/full-schedule-of-indias-upcoming-cricket-tour-of-west-indies/articleshow/70190822.cms