भारतीय क्रिकेट टीम का आयरलैंड दौरा, 2018

India vs Ireland

प्रश्न-29 जून, 2018 को आयरलैंड में संपन्न दो टी-20 मैचों की शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a)  लोकेश राहुल
(b)  युजवेंद्र चहल
(c)  कुलदीप यादव
(d)  रोहित शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम का आयरलैंड दौरा संपन्न। (27-29 जून, 2018)
  • दौरे पर दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की शृंखला भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से जीत ली।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-युजवेंद्र चहल (भारत)
  • ‘शृंखला में सर्वाधिक रन’-रोहित शर्मा (भारत), कुल 97 रन।
  • शृंखला में भारतीय कप्तान-विराट कोहली
  • शृंखला में आयरलैंड के कप्तान-गैरी विल्सन
  • शृंखला का दूसरा मैच भारत ने 143 रनों के अंतर से जीता।
  • यह अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत और ओवरऑल दूसरी संयुक्त सबसे बड़ी जीत है।
  • इससे पूर्व अप्रैल, 2018 में पाकिस्तान ने कराची में वेस्टइंडीज को 143 रनों के अंतर से पराजित किया था।
  • इस मामले में श्रीलंका की टीम शीर्ष पर है जिसने सिंतबर, 2007 में जोहांसबर्ग में केन्या को 172 रनों के अंतर से पराजित किया था।
  • दूसरे टी-20 मैच में सिद्धार्थ कौल (भारत) ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला।

संबंधित लिंक….
http://www.espncricinfo.com/series/_/id/18018/ind-in-eng-2018/
http://www.espncricinfo.com/series/18018/scorecard/1140993/ireland-vs-india-2nd-t20i-india-tour-of-ireland-and-england-2018
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1119528.html?view=records
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283283.html