भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया पूर्ण सदस्य

full member status in BCCI
प्रश्न-हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) ने किस राज्य को BCCI में पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया?
(a) मेघालय
(b) नगालैंड
(c) उत्तराखंड
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में उत्तराखंड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया गया।
  • बीसीसीआई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की कमेटी (CoA) ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) को बतौर पूर्ण सदस्य मान्यता दे दी है।
  • इसके साथ ही कमेटी ने CAU को 14 सितंबर, 2019 से पूर्व चुनाव कराने को कहा है।
  • अब राज्य में क्रिकेट के संचालन की जिम्मेदारी CAU संभालेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/sports/cricket/uttarakhand-gets-full-member-status-in-bcci20190814130425/

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/new-chapter-for-uttarakhand-cricket-gets-full-membership-in-bcci-5902811/

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/uttarakhand-gets-full-member-status-in-bcci/articleshow/70673532.cms