भारतीय क्रिकेटर ने सार्वकालिक टेस्ट रैंकिंग सूची में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा

Kohli moves ahead of Lara, closes gap on Gavaskar

प्रश्न-28 जनवरी, 2018 को ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की सार्वकालिक टेस्ट रैंकिंग में किस भारतीय खिलाड़ी ने 26वां स्थान प्राप्त किया?
(a) अजिंक्य रहाणे
(b) विराट कोहली
(c) रविचंद्रन अश्विन
(d) रोहित शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा टेस्ट बल्लेबाजों की सार्वकालिक MRF टायर्स ICC प्लेयर रैंकिंग को अद्यतित (Update) किया गया। (28 जनवरी, 2018)
  • भारतीय कप्तान एवं ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर (एकदिवसीय मैचों में) विराट कोहली ICC सार्वकालिक टेस्ट बल्लेबाजों की रेटिंग में ब्रायन लारा (911 अंक) को पछड़ाकर 31वें स्थान पर आ गये हैं।
  • द. अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच उन्होंने 900 रेटिंग अंकों से शुरू किया।
  • अपनी 54 और 41 रनों की पारी से उन्होंने 12 अंक अर्जित किए और उनके कुल 912 रेटिंग अंक हो गये।
  • ICC की इस सार्वकालिक सूची में ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन 961 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ 947 अंकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
  • कोहली ने 31वें से 26वें स्थान के लिए ब्रायन लारा (911), केविन पीटरसन (909) हाशिम अमला (907), शिवनारायण चंद्रपॉल (901) और माइकल क्लार्क (900) को पीछे छोड़ा।
  • ICC की Best ever टेस्ट चैंपियनशिप रेटिंग (बल्लेबाजी) में शीर्ष स्थान पर भारतीय पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर हैं।
  • गावस्कर 916 रेटिंग अंकों के साथ सूची में 23वें स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक
https://www.icc-cricket.com/media-releases/604735