भारतीय क्रिकेटर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास

Rayudu announces shock retirement from first class cricket

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) रोहित शर्मा
(b) अंबाती रायडू
(c) के.एल. राहुल
(d) मनीष पांडे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 नवंबर, 2018 को भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट (रणजी ट्रॉफी सहित खेल के सभी संस्करण) से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • रायडू ने एक भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच नहीं खेला है।
  • अंबाती रायडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 97 मैचों में 45.56 के औसत से कुल 6151 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 34 अद्धर्शतक शामिल हैं।





  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 210 रन रहा है।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उन्होंने वर्ष 2001-02 में पदार्पण किया था।
  • संन्यास का निर्णय उन्होंने छोटे प्रारूप एकदिवसीय और टी-20 पर अपना ध्यान देने के लिए किया है।
  • वह हैदराबाद टीम से खेलते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.rediff.com/cricket/report/rayudu-announces-shock-retirement-from-first-class-cricket-india-west-indies/20181103.htm
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/33141.html

One thought on “भारतीय क्रिकेटर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास”

Comments are closed.