भारतीय क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Yuvraj Singh Retires from International Cricket & IPL,
प्रश्न-हाल ही में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्हें किस वर्ष ICC विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था?
(a) वर्ष 2003
(b) वर्ष 2007
(c) वर्ष 2011
(d) वर्ष 2015
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 10 जून, 2019 को भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने मुंबई में एक प्रेस वार्ता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।
  • युवराज की योजना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद ICC से मान्यता प्राप्त विदेशी टी-20 लीग में खेलने की है।
  • युवराज ने सीनियर लेवल पर अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का आगाज अक्टूबर, 2000 में नैरोबी में केन्या के विरुद्ध वनडे मैच से किया था।
  • इन्होंने टेस्ट कैरियर की शुरूआत 2003 में न्यूजीलैंड के साथ मैच से किया।
  • उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
  • युवराज ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 30 जून, 2017 वेस्टइंडीज के विरुद्ध (वनडे) खेला था।
  • युवराज ने वर्ष 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के विरुद्ध मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था।
  • युवराज सिंह ने 2003 में कैरियर का पहला व 2016 में अंतिम शतक लगाया था।
  • वर्ष 2011 के ICC विश्व कप (50 ओवर) में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था।
  • युवराज ने 304 एकदिवसीय मैचों में 87.7 की स्ट्राइकरेटर्स से 8701 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 52 अर्द्धशतक लगाए हैं।
  • युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन 3 शतक व 11 अर्द्धशतक की मदद से बनाये हैं।
  • वनडे मैचों में उनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर 150 रन है (इंग्लैंड के विरूद्ध)
  • वनडे में युवराज के नाम 111 विकेट हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 31 रन पर 5 विकेट है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/image-of-the-day/video/image-of-the-day-yuvraj-singh-retires-from-international-cricket-1546276-2019-06-10

https://www.business-standard.com/article/sports/2011-cwc-hero-yuvraj-singh-announces-retirement-from-international-cricket-119061000426_1.html

https://www.thehindu.com/sport/cricket/yuvraj-singh-career-timeline/article27765257.ece