भारतीय ओलंपिक संघ (IoA) के उपाध्यक्ष निर्वाचित

IOA Sr VP and VP

प्रश्न-12 दिसंबर, 2018 को भारतीय ओलंपिक संघ (IoA) के नवसृजित उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में किसे निर्विरोध निर्वाचित किया गया है?
(a) हरेंद्र सिंह
(b) जनार्दन सिंह गहलोत
(c) रमेश दीक्षि
(d) बलजीत सिंह संधु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्षजनार्दन सिंह गहलोत को भारतीय ओलंपिक संघ (IoA) के नवसृजित उपाध्यक्ष पद परनिर्विरोध चुन लिया गया है।
  • इस पद के लिए प्राप्त एकमात्र नामांकन 12 दिसंबर, 2018 को जांच के बाद वैध पाया गया और इसके बाद गहलोत के विरोध में किसीअन्य के खड़े होने की संभावना समाप्त हो गई।
  • परिणाम की औपचारिक घोषणा 22 दिसंबर, 2018 को होने वाली IoA की साधारण सभा की बैठक में की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि गहलोत अंतरराष्ट्रीय कबड्डीफेडरेशन और एशियन कबड्डी फेडरेशन के भी अध्यक्ष हैं।
  • टेनिस संघ के शीर्ष अधिकारीअनिल खन्ना को निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया।

संबंधित लिंक…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/anil-khanna-janardan-gehlot-to-become-ioa-sr-vp-and-vp-118121700637_1.html