भारतीय आर्थिक संघ का 100वां वार्षिक सम्मेलन-2017

100th Annual Conference of the Indian Economic Association

प्रश्न-27-30 दिसंबर, 2017 के मध्य भारतीय आर्थिक संघ (IEA) के 100वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) नई दिल्ली
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27-30 दिसंबर, 2017 के मध्य भारतीय आर्थिक संघ के 100वें वार्षिक सम्मेलन (100th Annual Conference of the Indian Economic Association) का आयोजन आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी, नागार्जुन नगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है।
  • 27 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस चार दिवसीय सम्मेलन का अतिव्यापी मुख्य विषय (Theme)- ‘भारतीय विकास का अनुभव’ (India’s Development Experience) है।
  • यह भारत में प्रोफेशनल अर्थशास्त्रियों एवं नीति निर्माताओं की सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ी संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष-1917 में प्रो. सी.जे. हैमिल्टन द्वारा की गई थी।

संबंधित लिंक
http://indianeconomicassociation.com/download/RegistrationBrochure100AnnualConference.pdf
http://www.ddinews.gov.in/national/president-kovind-inaugurates-100th-indian-economic-association-conference