भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर श्रीनाथ क्लीवलैंड इंटरनेशनल हाल ऑफ फेम में शामिल

Cleveland International Hall of Fame

प्रश्न-16 अप्रैल, 2019 को निम्न में से किस व्यक्ति को क्लीवलैंड इंटरनेशनल हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया?
(a) अजीत कुमार मोहंती
(b) रमेश चन्द
(c) प्रोफेसर एन. श्रीनाथ
(d) विराट कोहली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य


  • 16 अप्रैल, 2019 को भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक व सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर श्रीनाथ को जीव-विज्ञान पद्धति, वैश्विक मुद्दों व सतत विकास के अनुप्रयोगों में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित क्लीवलैंड इंटरनेशनल हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
  • प्रोफेसर श्रीनाथ वर्ष 2009 से सेवा इंटरनेशनल संस्थान के अध्यक्ष हैं। यह संस्थान एक चैरिटेबल संगठन है, जो आपदा वसूली, शिक्षा, स्वयंसेवा, व विकास में विशेषज्ञता रखता है।
  • क्लीवलैंड इंटरनेशनल हाल ऑफ फेम में प्रो. श्रीनाथ के साथ शामिल होने वाले अन्य व्यक्तियों में-अकरम बुतरोस, इंग्रीडा बुबिल्स, पॉल बुरिक, रिचर्ड फ्लेइस्चमैन, मार्लिन मेडिगन शामिल हैं।

  संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.clevelandpeople.com/hof/hof.htm

http://clevelandinternationalhalloffame.com/sree-sreenath/