भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के नए अध्यक्ष

chairperson of the Inland Waterways Authority of India
प्रश्न-जुलाई, 2019 में किसे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) जलज श्रीवास्तव
(b) अमीता प्रसाद
(c) ए.के.झा
(d) दिनेश सिंह सेंगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमीता प्रसाद को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • वह वर्ष 1985 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की महानिदेशक हैं।
  • IWAI के बारे में
  • स्थापना-27 अक्टूबर, 1986
  • उद्देश्य-नौवहन एवं नौचालन हेतु अंतर्देशीय जलमार्गों का विकास एवं विनियमन करना।
  • मुख्यालय-नोएडा (उ.प्र.)
  • यह प्राधिकरण पोत परिवहन मंत्रालय (Ministry of Shiping) के तहत कार्य करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191996

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/govt-appoints-key-functionaries-in-seven-ministries-orgs-119071901187_1.html