भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण – आईओसीएल में समझौता

Inland Waterways authority of India and Indian Oil Sign MoU on Fuel Needs for National Waterways

प्रश्न-राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के अनुसार मौजूदा समय में 5 राष्ट्रीय जलमार्गों के अलावा कितने नए राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित हैं?
(a) 95
(b) 98
(c) 104
(d) 106
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2019 को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के मध्य एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य राष्ट्रीय जलमार्गों की आवश्यकता को पूरा करने हेतु संयुक्त रूप से ईंधन, ल्यूब्रिकेटिंग ऑयल, एलपीजी, प्राकृतिक गैस तथा अन्य संबंधित ईंधन और गैस के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करना है।
  • इस समझौते से अंतर्देशीय जलमार्गों एवं संबंधित सेवाओं हेतु किसी भी प्रकार की ऊर्जा की मांग को पूरा करने में पारस्परिक सहयोग के तौर-तरीकों की समझ में वृद्धि होगी।
  • इस समझौते के अंतर्गत उपभोक्ता पंप तथा खुदरा एवं टर्मिनलों/मल्टी टर्मिनलों पर रिटेल आउटलेट (ईंधन और गैस के लिए) स्थापना हेतु आधारभूत संरचना भी विकसित की जाएगी।
  • भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) विस्तृत भूमि आवश्यकता, भंडार सुविधा तथा अन्य ढांचा की तैयारी हेतु लागत विवरण के साथ ही तकनीकी आर्थिक संभावना का भी अध्ययन करेंगे।
  • यातायात क्षमता, स्थानीय उद्योगों, जलमार्गों की निकटता और रेल से इसके संपर्क पर अध्ययन आधारित होगा।
  • आईडब्ल्यूएआई आईओसीएल को लंबी अवधि के पट्टे पर जमीन मुहैया कराएगा।
  • राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के अनुसार मौजूदा समय में 5 राष्ट्रीय जलमार्गों के अलावा 106 नए राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित हैं।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/iwai-ioc-sign-mou-on-fuel-needs-for-waterways-119022600880_1.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188960