भागीदारी गारंटी योजना

प्रश्न-हाल ही में प्रारंभ की गई भागीदारी गारंटी स्कीम किस मंत्रालय द्वारा संचालित योजना है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) कृषि मंत्रालय
(d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में संचालित की गई पार्टीसिपेट्री गारंटी स्कीम (पीजीएस) कृषि मंत्रालय की योजना है।
  • इस योजना का उद्देश्य किसानों को अधिक आर्गेनिक खाद्य उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करना तथा जैविक बाजार के विकास को बढ़ावा देना है।
  • पीजीएस आर्गेनिक उत्पादों को प्रमाणित करने की प्रक्रिया है जो यह सुनिश्चित करेगा कि यह उत्पाद आर्गेनिक उत्पादों के मानकों के अनुसार है।
  • यह प्रमाण-पत्र लोगो या स्टेटमेंट (कथन)) के रूप में हो सकता है।
  • पीजीएस इंडिया के अनुसार, घरेलू आर्गेनिक प्रमाण-पत्रीकरण के लिए वर्ष 2015 में नेशनल सेंट्रल फॉर आर्गेनिक फार्मिंग, गाजियाबाद द्वारा एक ऑपरेशनल मैनुअल प्रकाशित किया गया था।
  • गौरतलब है कि पीजीएस के चार प्रमुख स्तंभ भागीदारी, साझा दृष्टिकोण, पारदर्शिता तथा विश्वास है।
  • इसके द्वारा प्रत्येक किसान को अलग प्रमाण-पत्र दिया जाता है जिससे बिना किसी समूह  की सहायता से अपना आर्गेनिक उत्पाद बाजार में विक्रय कर सकता है।
  • पीजीएस के अंतर्गत व्यक्तिगत किसानों या पांच सदस्यों से कम किसानों वाले समूहों को शामिल नहीं किया जाता है।
  • क्षेत्रीय पीजीएस समूहों के मध्य पारस्परिक पहचान तथा सहायता, प्रसंस्करण और विपणन के लिए बेहतर नेटवर्किंग सुनिश्चित करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pgsindia-ncof.gov.in/