भवन निर्माण क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘आंगन’

ANGAN- A three-day international Conference on Energy Efficiency
प्रश्न-9-11 सितंबर, 2019 के मध्य भवन निर्माण क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘आंगन’ कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई
(b) गुरूग्राम
(c) नई दिल्ली
(d) ग्रेटर नोएडा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9-11 सितंबर, 2019 के मध्य भवन निर्माण क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘आंगन’ (ANGAN:  Augmenting Nature by Green Affordable New-habitat) नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारत-जर्मनी तकनीकी सहयोग के तहत जीआईजेड (GIZ) की सहायता से विद्युत मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा किया गया।
  • यह सम्मेलन बेहतर संसाधन दक्षता के लिए संगठनों, प्रणालीगत निरंतरता और अनुभव की निर्भरता पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगा।
  • इसमें 16 देशों के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इसमें शामिल विशेषज्ञों ने व्यावसायिक और आवासीय भवनों में ऊर्जा दक्षता विषय पर विचार-विमर्श किया।
  • इस अवसर पर भवन निर्माण ऊर्जा दक्षता क्षेत्र के भवन सामग्री आपूर्तिकर्ताओं प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ताओं, अनुसंधान संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indiaeducationdiary.in/angan-three-day-international-conference-energy-efficiency-building-sector-begins-new-delhi-today/

https://beeindia.gov.in/news-events/angan-2019-augumenting-nature-green-affordable-new-habitat-international-conference

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/power/international-conference-on-energy-efficiency-begins-in-new-delhi/71052019