भद्रवाह में आईएचएएमपी की स्थापना

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक द्वारा भद्रवाह में एक आईएचएएमपी (IHAMP) की स्थापना की नींव रखी गई। भद्रवाह किस राज्य में अवस्थिति है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) जम्मू कश्मीर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाईक और केंद्रीय राज्यमंत्री (PMO) डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर के डोड़ा जिले के भ्रदवाह में ‘अत्यधिक ऊंचाई वाले औषधीय पौधों के संस्थान’ (Institute of High Altitude Medicinal Plants-IHAMP) की आधारशिला रखी।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है।
  • इस परियोजना से अधिक ऊंचाई पर पाए जाने वाले औषधीय पौधों पर शोधकार्य को बढ़ावा मिलेगा तथा आस-पास के किसानों की आय में वृद्धि भी होगी।

लेखक-अनुज कुमार तिवारी

संबंधित लिंक…

https://www.business-standard.com/article/news-ians/stone-laid-for-institute-of-medicinal-plants-in-j-k-118121500763_1.html