ब्लैकस्टोन द्वारा आधार हाउसिंग फाइनेंस का अधिग्रहण

प्रश्न-जून, 2019 में वैश्विक निवेशक फर्म ‘ब्लैकस्टोन’ द्वारा आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी क्रय की गई है?
(a) 98 प्रतिशत
(b) 97.7 प्रतिशत
(c) 98.7 प्रतिशत
(d) 100 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में ब्लैकस्टोन फर्म द्वारा आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 97.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी क्रय की गई है।
  • ब्लैकस्टोन ने आधार में 800 करोड़ की प्राथमिक इम्बिटी पूंजी का भी प्रयोग किया है।
  • 97.7% की हिस्सेदारी 2200 करोड़ रुपये में खरीदी गई है।
  • आधार लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी।
  • यह एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो समाज के निम्न आय वर्गों की मकान बनाने के निमित्त वित्तीय जरूरतों की पूर्ति करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/companies/blackstone-completes-acquisition-of-aadhar-housing-finance-company-119061100337_1.html
https://housing.com/news/blackstone-acquires-affordable-housing-finance-company-aadhar/