ब्लू फ्लैग 17

EX BLUE FLAG-17’- kicks off with India for the first time

प्रश्न-‘ब्लू फ्लैग 17’ बहुपक्षीय संयुक्त युद्धाभ्यास किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) भारत
(d) इजराइल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2-16 नवंबर, 2017 के मध्य इजराइल के उवडा एयरफोर्स बेस पर संयुक्त युद्धाभ्यास ‘ब्लू फ्लैग 17’ आयोजित किया जा रहा है।
  • वर्ष 2013 में प्रारंभ ‘ब्लू फ्लैग’ इजराइल का द्वि-वार्षिक वायुसेना युद्धाभ्यास है।
  • इस वर्ष युद्धाभ्यास में इजराइल सहित सात देश फ्रांस, जर्मनी, इटली, ग्रीस, पोलैंड, अमेरिका और भारत हिस्सा ले रहे हैं।
  • इस बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के सी 130 जे स्पेशल ऑपरेशनल विमान के साथ 45 गरुड़ कमांडो हिस्सा ले रहे हैं।
  • भारतीय वायुसेना दल का नेतृत्व कैप्टन मलूक सिंह करेंगे।
  • यह पहली बार है जब भारतीय वायुसेना इजराइली वायुसेना के साथ किसी बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहा है।
  • इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य सम्मिलित देशों की जानकारी, अनुभव, ऑपरेशनल क्षमता और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक
http://www.newsbharati.com/Encyc/2017/11/6/EX-BLUE-FLAG.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/iaf-to-participate-in-multilateral-air-exercise-in-israel/articleshow/61374325.cms
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173108
http://www.israelnationalnews.com/News/News.aspx/237590