ब्रेट ली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

प्रश्न-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेट ली जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है, अपने टेस्ट कैरियर की शुरूआत किस टीम के विरुद्ध की थी?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2015 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेट ली ने बिग बैश लीग के दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • ज्ञातव्य है कि इन्होंने वर्ष 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग और इंडियन प्रीमियर लीग दोनों में ट्वेंटी-20 खेलना जारी रखा था।
  • इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की शुरूआत दिसंबर, 1999 में मेलबोर्न में भारत के खिलाफ की थी।
  • ब्रेट ली ने कुल 76 टेस्ट मेचों में 30.81 की औसत से 310 विकेट लिए हैं।
  • इन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच दिसंबर, 2008 में मेलबोर्न में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
  • इन्होंने कुल 221 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जिसमें इन्होंने 23.36 की औसत से 380 विकेट प्राप्त किये।
  • इन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरूआत जनवरी, 2000 में ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के विरुद्ध की थी।
  • इनके द्वारा अंतिम एकदिवसीय (ODI) जुलाई, 2012 में चेस्टर-ली-स्ट्रीट में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला गया था।
  • ब्रेट ली ने कुल 117 ट्वेंटी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 30.27 के औसत से कुल 105 विकेट प्राप्त किये।
  • पुरस्कार एवं सम्मान
  • वर्ष 2000 में ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर।
  • वर्ष 2006 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर।
  • वर्ष 2008 में एलन बॉर्डर मेडल।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/69322/brett-lee-announces-retirement-from-all-forms-of-cricket
http://www.bbc.com/sport/0/cricket/30826183
http://www.sydneysixers.com.au/news/2014/01/14/sixers-vs-hurricanes-match-preview
http://www.espncricinfo.com/australia/content/player/6278.html