ब्रिटेनः जलवायु आपातकाल घोषित करने वाली प्रथम संसद बनी

प्रश्न-हाल ही में विश्व की किस संसद द्वारा सर्वप्रथम जलवायु आपातकाल की घोषणा की गई है?
(a) ब्रिटेन
(b) आयरलैंड
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2019 को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ब्रिटेन की संसद द्वारा जलवायु आपातकाल की घोषणा की गई है।
  • यह घोषणा करने वाला ब्रिटेन विश्व का प्रथम देश बन गया है।
  • गौरतलब है कि आपातकाल की घोषणा से पूर्व ब्रिटेन के कई शहरों एवं कस्बों में जलवायु संकट को लेकर आपात स्थिति महसूस की जा रही थी।
  • ब्रिटेन ने कार्बन उत्सर्जन के मामले में 1990 के स्तर पर आने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए यह फैसला किया है कि वर्ष 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को 80 प्रतिशत तक कम करना है।
  • इसके साथ ही जलवायु संकट रोकने की दिशा में कार्य कर रहे सलाहकारों का कहना है कि वर्ष 2050 तक ग्रीन हाउस गैसों को शून्य तक करना संभव है।
  • इसके लिए सार्वजनिक उपभोग, उद्योग और सरकारी नीतियों में बड़े बदलाव की आवश्यकता है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • विदित है कि जलवायु परिवर्तन के लिए तत्काल कदम उठाने एवं जलवायु कार्यवाही (Climate Action) की मांग करने के लिए 16 वर्षीय स्वीडिश छात्रा ग्रेटा थनबर्ग ने ब्रिटेन के सांसदों को संबोधित किया था।
  • इसके साथ ही सरकार से 2050 से पहले नेट जीरो उत्सर्जन (Net Zero Emission) तक पहुंचने का एक नया लक्ष्य निर्धारित करने के लिए बदलाव करने की इच्छा प्रकट की गई थी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/news/uk-politics-48126677
https://edition.cnn.com/2019/05/01/europe/uk-climate-emergency-scn-intl/index.html
https://www.japantimes.co.jp/news/2019/05/02/world/u-k-parliament-becomes-first-legislature-declare-climate-emergency/#.XOzWW4gzbIU