ब्रिटिश टूर ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक दिवालिया घोषित

thomas cook Bankrupt
प्रश्न-23 सितंबर, 2019 को ब्रिटिश टूर ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक ने अपने को दिवालिया घोषित कर दिया। इस कंपनी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1841
(b) 1845
(c) 1912
(d) 1934
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23 सितंबर, 2019 को 178 वर्ष पुरानी ब्रिटिश टूर ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक ने अपने को दिवालिया घोषित कर दिया।
  • इस कंपनी के विश्वभर में लगभग 22000 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो बेरोजगार हो गए हैं, जिसमें ब्रिटेन के 9000 कर्मचारी शामिल हैं।
  • यह कंपनी लंबी अवधि से वित्तीय समस्याओं से ग्रस्त थी।
  • अतिरिक्त धन जुटाने की बातचीत विफल होने के बाद कंपनी ने 23 सितंबर को लंदन उच्च न्यायालय में दिवालिया होने की अर्जी दाखिल की।
  • थॉमस कुक के बंद होने से विश्वभर में 6 लाख पर्यटक फंस गए हैं, जिनमें 1.5 लाख पर्यटक ब्रिटेन के शामिल हैं।
  • ब्रिटेन के यात्रियों की सुरक्षित घर वापसी हेतु ब्रिटिश सरकार ने दर्जनों चार्टड विमान किराए पर लिए हैं।
  • ब्रिटिश सरकार के अनुसार, देश के इतिहास में यह यात्रियों की सबसे बड़ी वापसी होगी।
  • ज्ञातव्य है कि थॉमस कुक विश्व की सबसे पुरानी ट्रैवल कंपनियों में से एक है।
  • इसकी स्थापना 1841 ई. में लीसेस्टर शायर, इंग्लैंड में थॉमस कुक ने की थी।
  • प्रारंभ में यह कंपनी ट्रेन के माध्यम से लोगों को ब्रिटेन के शहरों में घुमाने की व्यवस्था करती थी।
  • बाद में यह कंपनी विदेशों में भी ट्रैवल यात्रा का प्रबंधन करने लगी।
  • मौजूदा समय में यह 16 देशों में लोगों को होटल, रिसॉर्ट और एयरलाइन सेवा उपलब्ध करा रही थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-europe-49824427

https://www.traveldailymedia.com/thomas-cook-bankruptcy-leaves-thousands-jobless/

https://www.thelallantop.com/bherant/why-178-years-old-legendary-thomas-cook-travels-collapsed-down/

https://aajtak.intoday.in/story/uk-travel-giant-thomas-cook-collapses-jobless-stranded-holidaymakers-dat-1-1122342.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/business/worlds-oldest-travel-firm-thomas-cook-collapses-stranding-hundreds-of-thousands/articleshow/71253480.cms