ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स, 2019

प्रश्न-14 जुलाई, 2019 को सिल्वरस्टोन में संपन्न फॉर्मूला वन कार रेसा ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स, 2019 का खिताब किसने जीता?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) वाल्टेरी बोटास
(c) मैक्स वेर्स्टाप्पेन
(d) पियरे गैस्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2019 फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2019 की 10वीं कार रेस ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स, 2019 सिल्वर स्टोन सर्किट, सिल्वरस्टोन (यू.के.) में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता-लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन), टीम-मर्सिडीज।
  • पोल पोजीशन-वाल्टेरी बोटास (फिनलैंड)
  • लुईस हैमिल्टन ने रिकॉर्ड छठी बार ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता।
  • लुईस ने मौजूदा सत्र में 10 में से 7 रेस में जीत दर्ज की है।
  • ड्राइवर चैंपियनशिप में लुईस 223 अंकों के साथ पहले और वाल्टेरी बोटास 184 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.formula1.com/en/racing/2019/Great_Britain.html