ब्रिटिश काउंसिल, अरुणाचल प्रदेश सरकार के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

प्रश्न-हाल ही में ब्रिटिश काउंसिल और अरुणाचल प्रदेश सरकार के मध्य किसके सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग हेतु
(b) सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में
(c) व्यापार भागीदारी बढ़ाने हेतु
(d) सामरिक साझेदारी हेतु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 अक्टूबर, 2018 को ब्रिटिश काउंसिल और अरुणाचल प्रदेश सरकार के मध्य शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • यह समझौता भारत में ब्रिटिश काउंसिल की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया।
  • इस समझौते के तहत दिसंबर, 2018 से ब्रिटिश काउंसिल प्रत्येक वर्ष अरुणाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के 50 संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित करेगा।


  • इन 50 संकाय सदस्यों में 30 राजकीय कालेज से, 10 राजकीय पालिटेक्निक संस्थानों से, 8 केन्द्रीय संस्थानों से तथा 2 अधिकारी उच्च शिक्षा प्रशासन से संबंधित होंगे।
  • इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष अंग्रेजी भाषा में दक्ष तकनीकी शिक्षा संस्थानों के 50 छात्रों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा।
  • उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में ब्रिटिश काउंसिल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के साथ दीर्घकालीन सहयोग किया है।

लेखक – रमेश चन्द

संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/arunachal-pradesh-government-british-council-mou-1377731-2018-10-29