ब्रिक्स महिला सांसदों के मंच की बैठक

BRICS women Parliamentarian’s forum

प्रश्न-20-21 अगस्त, 2016 के मध्य ब्रिक्स महिला सांसदों के मंच की बैठक का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) गांधी नगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20-21 अगस्त, 2016 के मध्य ब्रिक्स महिला सांसदों के मंच (BRICS Women Parliamentarian’s Forum) की बैठक का आयोजन जयपुर (राजस्थान) में किया गया।
  • इस बैठक का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया।
  • इस दो दिवसीय बैठक में महिला सांसदः सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक विषय पर विचार-विमर्श किया गया।
  • इस बैठक में सदस्य देशों के 43 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि इस समय भारत ब्रिक्स का अध्यक्ष है।
  • अक्टूबर, 2016 में ब्रिक्स का वार्षिक सम्मेलन गोवा में होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://airworldservice.org/hindi/archives/27180
http://keralanews.gov.in/index.php/nationalnews/9108-brics-women-parliamentarian-s-forum-begins-in-jaipur
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/brics-women-parliamentarians-forum-adopts-jaipur-declaration/articleshow/53797283.cms
http://www.outlookhindi.com/country/general/meeting-of-brics-women-parliamentarians-forum-today-mahajan-will-inaugurate-10682