ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन

BRICS Convention on Tourism

प्रश्न-1-2 सिंतबर, 2016 के मध्य ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन (BRICS Convention on Tourism) कहां आयोजित किया गया?
(a)बोधगया
(b)सांची
(c)खजुराहो
(d)वाराणसी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1-2 सितंबर, 2016 के मध्य ‘ब्रिक्स’ देशों के पर्यटन मंत्रियों का ‘ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन’ (BRICS Convention on Tourism) खजुराहो (म.प्र.) में आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन में ब्रिक्स देशों में भारत समेत ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के पर्यटन मंत्रियों समेत प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया।
  • म.प्र. राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य ब्रिक्स देशों के मध्य पर्यटन संबंधों और सुविधाओं को और बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149317
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149441
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53906
http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/chhatarpur-khajuraho-brics-summit-tourism-will-take-wings-rail-air-connectivity-will-be-there-809515