ब्राजील ओलपिंक समिति के अध्यक्ष बर्खास्त

President of Brazilian Olympic Committee

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने किस देश के ओलंपिक समिति के अध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) जर्मनी
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ब्राजील ओलंपिक समिति के अध्यक्ष कार्लोस आर्थर नुजमैन को भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। (5 अक्टूबर, 2017)
  • इन पर रियो ओलंपिक, 2016 के लिए वोट खरीदने का आरोप है।
  • इनके साथ रियो ओलंपिक, 2016 ओलंपिक समिति के मुख्य संचालन अधिकारी लियोनार्डो ग्रेनर को भी गिरफ्तार किया गया है।
  • दोनों ही पर भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
  • 11 अक्टूबर, 2017 को इन्होंने ब्राजील ओलंपिक समिति के अध्यक्ष के साथ ही रियो ओलंपिक, 2016 की आयोजन समिति के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया।

संबंधित लिंक
http://abcnews.go.com/Sports/wireStory/president-brazilian-olympic-committee-arrested-50297550
http://www.thehindubusinessline.com/news/sports/rio-olympic-committee-chairman-arrested-on-corruption-charges/article9889795.ece
https://www.japantimes.co.jp/sports/2017/10/12/olympics/brazil-olympic-committee-chief-pens-resignation-letter-prison/#.WeHOY1uCzow