ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100 रिपोर्ट

Brand Finance India 100 2019
प्रश्न-16 जुलाई, 2019 को जारी ‘ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100’ रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, देश के 100 सबसे मूल्यवान ब्रांड्स की सूची वर्ष 2019 में लगातार दूसरे वर्ष, शीर्ष पर है-
(a) टाटा ग्रुप
(b) LIC
(c) एयरटेल
(d) SBI
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • इंग्लैंड स्थित ब्रांड फाइनेंस की सूची (16 जुलाई, 2019 को प्रकाशित) में टाटा ग्रुप भारत में लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर काबिज है।
  • यह सूची ‘ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100; 2019 नामक शीर्षक के तहत प्रकाशित हुई है।
  • ध्यातव्य है कि टाटा ब्रांड के मूल्य में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और टाटा ब्रांड 19.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
  • इस सूची में ‘LIC’ दूसरे और इंफोसिस तीसरे स्थान पर है।
  • इस सूची में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह में अभूतपूर्व गिरावट (28वें स्थान से गिरकर 56वां स्थान) दर्ज की गई है।
  • ब्रांड फाइनेंस की सूची में ब्रांड मूल्य के हिसाब से रैंकिंग निर्धारित होती है।
  • शीर्ष दस में शामिल अन्य समूह/कंपनियां-
  • समीक्षाधीन अवधि में LIC एवं इंफोसिस के ब्रांड मूल्य में क्रमशः लगभग 23% प्रतिशत एवं लगभग 8% प्रतिशत की वृद्धि इर्ज की गई है।
  • जबकि इनका ब्रांड मूल्य क्रमशः 7.32 अरब डॉलर एवं 6.50 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
  • शीर्ष दस में शामिल समूहों में SBI चौथा सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड है।
  • जबकि महिंद्रा समूह एवं HDFC बैंक क्रमशः पांचवें एवं छठे स्थान पर हैं।
  • दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी एयरटेल सातवें, HCL टेक्नोलॉजिज आठवें, रिलायंस ग्रुप (मुकेश अंबानी समूह) नौवें और विप्रो दसवें स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://brandfinance.com/knowledge-centre/reports/brand-finance-india-100-2019/

https://brandfinance.com/images/upload/india_100_free_1.pdf