ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

Barhmos Missile Test Fired From A New Naval Ship

प्रश्न-हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस (BrahMos) सुपर सॉनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किस युद्ध पोत से किया?
(a) आईएनएस अरिहन्त
(b) आईएनएस कोलकाता
(c) आईएनएस कोच्चि
(d) आईएनएस सिंधुरत्न
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2015 को भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस (BrahMos) सुपर सॉनिक क्रूज मिसाइल का देश के नए स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत ‘आईएनएस कोच्चि’ (INS Kochi) से सफल परीक्षण किया।
  • उल्लेखनीय है कि ‘आईएनएस कोच्चि’ को 30 सितंबर, 2015 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
  • यह इस मिसाइल का 49वां परीक्षण है।
  • इससे पूर्व इस मिसाइल का फरवरी, 2015 में नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत ‘आईएनएस कोलकाता’ (INS Kolkata) से परीक्षण किया गया था।
  • बह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किमी. है।
  • यह मिसाइल 2.8 से 3.0 मैक की गति से वार करने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि ब्रह्मोस मिसाइल विश्व की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में से एक है।
  • इसे जमीन, हवा तथा युद्धपोत सभी स्थानों से छोड़ा जा सकता है।
  • स्मरणीय है कि ब्रह्मोस मिसाइल का विकास भारत के ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) और रुस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया’ (NPO Mashinostroyoniya) के संयुक्त उपक्रम ब्रह्ममोस एयरोस्पेस (BrahMos Aerospace) द्वारा किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.brahmos.com/pressRelease.php?id=45
http://www.thehindu.com/news/national/brahmos-testfired-from-new-warship/article7830168.ece
http://www.brahmos.com/content.php?id=10&sid=10