ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

प्रश्न- हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस (BrahMos) सुपर सॉनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किस युद्ध पोत से किया?
(a) आईएनएस अरिहन्त
(b) आईएनएस विक्रमादित्य
(c) आईएनएस कोलकाता
(d) आईएनएस सिंधुरत्न
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय नौसेना ने 14 फरवरी, 2015 को ब्रह्मोस (BrahMos) सुपर सॉनिक क्रूज मिसाइल का नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस कोलकाता (INS Kolkata) से सफल परीक्षण किया।
  • उल्लेखनीय है कि आईएनएस कोलकाता भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक और शक्तिशाली युद्धपोत है जिसे 16 अगस्त, 2014 को सेवा में शामिल किया गया था।
  • इसका सफल परीक्षण थियेटर रेडीनेस ऑपरेशनल लेवल एक्सरसाइज-2015 (TROPEX-2015) के दौरान अरब सागर में गोवा के तट से किया गया।
  • ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किमी. है।
  • ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 से 3.0 मैक की गति से वार करने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि ब्रह्मोस मिसाइल विश्व की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में से एक है।
  • इसे जमीन, हवा तथा युद्धपोत सभी स्थानों से छोड़ा जा सकता है।
  • ज्ञातव्य है कि ब्रह्मोस मिसाइल का विकास भारत के डीआरडीओ (DRDO) और रूस के ‘एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया’ (NPO Mashinostroyeniya) के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस (BrahMos Aerospace) द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115466
http://www.brahmos.com/newscenter.php?newsid=191
http://indiannavy.nic.in/naval-fleet/ins-kolkata
http://www.brahmos.com/content.php?id=10&sid=10