बौद्धिक संपदा प्रतियोगिता का शुभारंभ

CIPAM-DIPP launches IP competition for college & university students

प्रश्न-देश में बौद्धिक संपदा (आईपी) इको प्रणाली की रचना हेतु आईपीआर नीति कब लागू की गई?
(a) 12 मार्च, 2016
(b) 12 अप्रैल, 2016
(c) 12 मई, 2016
(d) 12 अक्टूबर, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2018 को केंद्र सरकार के औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग (डीआईपीपी) के अंतर्गत आईपीआर प्रोत्साहन और प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम) ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक अनोखी बौद्धिक संपदा (आईपी) प्रतियोगिता ‘आईपी रिस्म’ का शुभारंभ किया।
  • इस प्रतियोगिता का आयोजन डीआईपीपी-आईपीआर प्रोत्साहन और प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा एसोचैम और एरिक्सन, भारत के सहयोग से किया गया है।
  • इस प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों से 30 और 60 सेकेंड की दो श्रेणियों में चोरी और जालसाजी पर फिल्म बनाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
  • इस प्रतियोगिता की एक अन्य श्रेणी में बौद्धिक संपदा पर मोबाइल गेंमिग ऐप भी है।
  • प्रतियोगिता हेतु आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2018 है।
  • प्रतियोगिता में विजेता दल को 4 लाख रुपए के नकद पुरस्कार के साथ ही स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
  • इसे सीआईपीएएम की आधिकारिक वेबसाइट (www.cipam.gov.in) पर प्रदर्शित भी किया जाएगा।
  • प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी में नवप्रवर्तन और रचनात्मकता की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
  • ज्ञातव्य है कि देश में आईपी इको प्रणाली की रचना करने हेतु आईपीआर नीति को 12 मई, 2016 को लागू किया गया था।
  • इस नीति का प्रथम और मुख्य उद्देश्य पहुंच वाले और प्रगतिशील कार्यकलापों के माध्यम से आईपीआईपीआर जागरूकता का प्रसार करना है।
  • डीआईपीपी के अंतर्गत एक व्यावसायिक अंग सीआईपीएएम बहुत से कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है, जिसमें राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान भी शामिल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175623
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70162