बोनालू उत्सव

Bonalu festival kicks off at Golconda Fort
प्रश्न-किस वर्ष तेलंगाना सरकार ने बोनालू को राज्य उत्सव घोषित किया था?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 जुलाई, 2019 को ऐतिहासिक गोलकुड किले में स्थित जगदंबा मंदिर में वार्षिक बोनालू उत्सव (Bonalu Festival) की शुरूआत हुई।
  • इस उत्सव का समापन 28 जुलाई, 2019 को होगा।
  • बोनालू एक हिंदू उत्सव है, जिसमें देवी महाकाली की पूजा की जाती है।
  • यह वार्षिक उत्सव जुड़वां शहरों हैदराबाद और सिकंदराबाद तथा तेलंगाना राज्य के साथ ही भारत के अन्य हिस्सों में मनाया जाता है।
  • प्रत्येक वर्ष मानसून आगमन के साथ ही यह उत्सव मनाया जाता है।
  • इस उत्सव के पहले और अंतिम दिन देवी येलम्मा के लिए विशेष पूजा की जाती है।
  • बोनम शब्द का तेलुगु में शाब्दिक अर्थ है भोजन, जो देवी को भेंट किया जाता है।
  • बोनालू पूजा में काली जी को मैसम्मा, पोचम्मा, येलम्मा, डोक्कलम्मा, पेडम्मा, पोलरम्मा, अंकलम्मा, मरेम्मा, नुक्कलम्मा आदि विभिन्न स्थानीय नामों से जाना जाता है।
  • जुड़वा शहर हैदराबाद और सिकंदराबाद के क्षेत्रों में प्लेग की बीमारी का प्रकोप होने पर वर्ष 1813 में इस उत्सव की शुरूआत हुई थी।
  • वर्ष 2014 में तेलंगाना सरकार ने बोनालू को एक राज्य उत्सव घोषित किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/bonalu-festival-kicks-off-at-golconda-fort-119070500266_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/hyderabad/telangana-bonalu-festival-kicks-off-at-golconda-fort/articleshow/70084921.cms

https://telanganatourism.gov.in/partials/about/festivals-of-telangana/bonalu.html