बैलिस्टिक मिसाइल ‘नसर’ का सफल परीक्षण

ballistic missile Nasr

प्रश्न-31 जनवरी, 2019 को किस देश ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘नसर’ का सफल परीक्षण किया?
(a) बांग्लादेश
(b) सऊदी अरब
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘नसर’ का सफल परीक्षण किया।
  • यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है।
  • यह परीक्षण आर्मी स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमान प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया।
  • पाकिस्तान सेना के अनुसार ‘नसर’ की मारक क्षमता 70 किमी है और यह सटीक निशाना लगाने में सक्षम है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dawn.com/news/1461016

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/pakistan-successfully-test-fires-short-range-ballistic-missile-nasr/articleshow/67776920.cms

https://thediplomat.com/2019/02/pakistan-conducts-second-nasr-nuclear-capable-ballistic-missile-test-in-a-week/