बैथलॉन चैंपियन लौरा डाहलमीयर द्वारा संन्यास की घोषणा

German biathlon champion Laura Dahlmeier retires

प्रश्न-हाल ही में ओलंपिक पदक विजेता लौरा डाहलमीयर ने मात्र 25 वर्ष की आयु में संन्यास की घोषणा कर दी। वह किस देश से संबंधित हैं?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) मिस्र
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2019 को जर्मनी की डबल ओलंपिक बैथलॉन चैंपियन लौरा डाहलमीयर ने स्वास्थ्य मुद्दों से जूझने के बाद मात्र 25 वर्ष की आयु में संन्यास की घोषणा कर दी।
  • डाहलमीयर, जर्मन स्कीइंग एसोसिएशन की सबसे सफल एथलीटों में से एक हैं।
  • डाहलमीयर ने वर्ष 2018 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों (प्योंगचोंग) में स्प्रिंट और परशुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
  • वह विश्व चैंपियनशिप में लगातार 13 पदक जीतने वाली प्रथम बैथलीट थीं।
  • विश्व कप में उन्होंने 20 जीत हासिल की है।
  • बैथलॉन, क्रांस कंट्री स्कीइंग और राइफल शूटिंग का एक संयोजन है, जिसमें स्प्रिंट, परशुट, व्यक्तिगत और सामूहिक शुरुआत (Individual and Mass Start) शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.dw.com/en/german-biathlon-champion-laura-dahlmeier-retires/a-48776008
https://www.firstpost.com/sports/germanys-double-olympic-biathlon-champion-laura-dahlmeier-announces-retirement-at-25-after-struggling-with-health-issues-6654221.html
https://in.reuters.com/article/biathlon-dahlmeier/biathlon-double-olympic-champion-dahlmeier-retires-at-25-idINKCN1SN1KT
https://www.nytimes.com/reuters/2019/05/17/sports/olympics/17reuters-biathlon-dahlmeier.html