बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप,2019

2019 Badminton Asia Mixed Team Championships

प्रश्न-24 मार्च, 2019 को हांगकांग में संपन्न बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप 2019 का स्वर्ण पदक किस देश ने जीत लिया?
(a) हांगकांग
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) चीन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19-24 मार्च, 2019 के मध्य बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप, 2019 क्वीन एलिजाबेथ स्टेडियम, हांगकांग में संपन्न हुई।
  • इसका आयोजन बैडमिंटन एशिया और हांगकांग बैंडमिंटन एशिया द्वारा किया गया था।
  • इस प्रतियोगिता को टांग युन काई कप (Tong Yun Kai Cup), 2019 नाम से जाना जाता है।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • स्वर्ण पदक- चीन
  • रजत पदक- जापान
  • कांस्य पदक- इंडोनेशिया एवं हांगकांग

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.badmintonasia.org/updates/news/china-win-badminton-asia-tong-yun-kai-cup-mixed-team-title

https://www.indiatoday.in/sports/badminton/story/india-vs-chinese-taipei-badminton-asia-mixed-team-championships-score-report-1483399-2019-03-21

https://www.business-standard.com/article/news-ians/china-wins-2019-badminton-asia-mixed-team-trophy-119032400622_1.html