बैटरी की तरह ऊर्जा संग्रहीत करने वाले नए डाइलेक्ट्रिक कैपेसिटर की खोज

प्रश्न- किस देश के शोधकर्ताओं ने हाल ही में बैटरी की तरह ऊर्जा संग्रहीत करने वाले डाइलेक्ट्रिक कैपेसिटर का विकास किया है?
(a) यू.एस.ए
(b) यू.के.
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • शोधकर्ताओं ने एक ऐसे डाइइलेक्ट्रिक कैपेसिटर का विकास किया है, जो बैटरी की तरह ऊर्जा संग्रहीत कर सकता है।
  • यह अध्ययन अक्टूबर, 2019 में प्रकाशित जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस (Nature Communications) में वर्णित किया गया है।
  • इस शोध में लंदन (London) स्थित Queen Mary Institute of London (UK) के शोधकर्ताओं सहित कुछ अन्य शोधकर्ताओं ने भाग लिया है।
  • नए संधारित्र (Capacitor) के निर्माण का आधारः-
  • वैज्ञानिकों ने देखा कि किसी पॉलिमर फिल्म कैपेसिटर को दबाकर तथा पर्तों के रूप में मोड़कर इसकी धारिता को बहुत अधिक बढ़ाया जा सकता है।
  • शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन में पाया कि इस प्रकार मोड़कर बने संधारित्र द्वारा, एक उच्च कोटि के व्यापारिक रूप से उपलब्ध संधारित्र की तुलना में 30% अधिक ऊर्जा संग्रहीत की जा सकती है।
  • वैज्ञानिकों ने इस संघारित्र के डिजाइन की प्रेरणा फ्रांस में खाई जाने वाली एक परतदार पेस्ट्री क्रॉयसेंट (Croissant) की आकृति से मिली।
  • अध्ययन से यह बात स्पष्ट होती है कि डाइइलेक्ट्रिक कैपेसिटरों में बहुत उच्च शक्ति घनत्व (Ultrahigh Power Devsity) पाया जाता है जो इन्हें ऊर्जा संग्रहण (Energy Accumulation) हेतु उपयोगी बनाता है।
  • वैज्ञानिकों को अब इन उच्चशक्ति घनत्व पॉलिमर फिल्म संधारित्रों के मिलने से निम्न दर पर ऊर्जा संग्रहीत करने का रास्ता मिल गया है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/latest-studies/story/researchers-developed-renewable-energy-storage-device-inspired-by-french-pastry-croissant-1610991-2019-10-19

https://www.theweek.in/news/sci-tech/2019/10/19/Researchers-develop-new-croissant-inspired-energy-storage-system.html